कहा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस रहेगा प्रतिबंधित, बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेगी इंट्री, सुबह 8 बजे से होगा मतगणना कार्य प्रारंभ
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 4 चतरा लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित मंगलवार को मतगणना कार्य चतरा कॉलेज चतरा में सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त मतगणना कार्य के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न आदेशों से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायक संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को जिला खनिज कौशल विकास केंद्र चतरा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त संबोधन किया गया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट को उनके कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि जिनकी प्रतिनियुक्ति जिस स्थान और कार्य के लिए की गई है। वो ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का प्रवेश और बिना पहचान पत्र का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। किसी भी प्रकार के निशिले पदार्थ यथा खैनी, गुटखा समेत अन्य निशिले पदार्थ का भी प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। बताया गया कि सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य का रुझान भी आना प्रारंभ हो जाएगा।