न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण कोषांग चतरा द्वारा मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले मतगणना सहायकों को जिला खनिज कौशल विकास केन्द्र भवन परिसर चतरा में प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया। जिलान्तर्गत केन्द्र सरकार, केन्द्रीय लोक उपक्रम, राज्य सरकार के विभागों व कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लोकसमा आम चुनाव 2024 के सफल मतदान को पूर्ण होने के पश्चात 4 जून को सफल मतगणना हेतु माईक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतगणना सहायक को सुबह 10 से 01 पीएम तक, मतगणना पर्यवेक्षक को 02 से 05 पीएम तक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर को 02 पीएम से पांच तक क्रमवार मतगणना से संबंधित विस्तारर्पूक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं 31 मई को पुनः जिला खनिज कौशल विकास केन्द्र भवन, चतरा में मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर को दुसरीबार मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।