उज्जवल भविष्य के लिए अपने बेटे को चुने और बदलाव लाएं व मुझे आशीर्वाद देंः कल्पना सोरेन

0
102

न्यूज स्केल ब्यूरो
गोड्डा। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पोड़ैयाहाट में आयोजित विशाल जनसभा को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह जेएमएम नेत्री कल्पना सोरेन ने संबोधित किया। कहा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में बदलाव लाने, गरीबों और शोषितों के विकास के लिए और हर नागरिक के जीवन स्तर को उठाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। गोड्डा की जनता अब अपने हक के लिए जागरूक हो चुकी है और इस बार वे अपने बेटे को ही चुनेगी। जो उनके सपनों को साकार करने के लिए और उनकी सेवा में हर संभव प्रयास करेगा। आप सभी से अपील है कि गोड्डा के उज्जवल भविष्य के लिए अपने बेटे को चुने और अबकी बार बदलाव लाएं व मुझे आशीर्वाद दें।