कालचक्र पूजा कर भारत से अपने वतन लौट रही चाइनीज महिला 4 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार
सीतामढ़ी (बीहार)। सीतामढ़ी के भारत-नेपाल बॉर्डर के सोनबरसा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से चाइनीज महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चाइनीज महिला की पहचान 44 वर्षीय येंकी के रूप में की गई है। जो बोधगया में हो रहे कालचक्र पूजा में भाग लेने के बाद अपने वतन लौट रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान चाईनीज महिला के साथ कार स्वामी पूर्वी चंपारण के गोविंदपुर निवासी 37 वर्षीय सलाउद्दीन और तीन नेपाली नागरिक विश्व कुमार लामा, संजू लामा और कमला लामा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी मुख्यालय रामकृष्ण ने बताया की चीनी महिला यंकी के पास से किसी भी प्रकार का कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला है। साथ ही उसने बताया कि वह पूर्व में बिना वैध कागजात के वर्ष 2017 और 2018 में कालचक्र पूजा में भाग लेने को लेकर भारत आ चुकी है। फिलहाल भारत में आने की मंशा के बारे में पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।