सीबीएसई की परीक्षा में प्रीमीयर अकैडमी के छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम, शत प्रतिशत हुए सफल
न्यूज स्केल संवाददात
प्रतापपुर (चतरा)। बिगत वर्ष की भांती इस वर्ष भी प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रीनिमर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया है। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों में सानु कौशल ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जबकि अमन कुमार 83.6 प्रतिशत, आर्यन राज 80 प्रतिशत, राजन कुमार 82.8 प्रतिशत, शौर्य प्रताप 83.4 प्रतिशत, राहुल कुमार 65.8 प्रतिशत, मंगल कुमार 64.2 प्रतिशत, पुष्कर कुमार 63.6 प्रतिशत, शिवम कुमार 69.8 प्रतिशत, आलिया खान 61.2 प्रतिशत, राजनंदनी 68.4 प्रतिशत और हरे राम 67.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। छात्रों के शानदार सफलता पर एकेडमी के निदेशक मो. शाहनवाज आलम खान, प्राचार्य कृष्णकुमार यादव ने बच्चों के इस सफलता पर बधाई और शुभकामनएं देने के साथ सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।