
विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने नी कांग्रेस की सदस्यता
न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा(चतरा)। गुरुवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय के शाहिद चौक के समीप महागठबंधन के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकता कांग्रेस में शामिल हुए। झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के उपस्थिति में आधा दर्जन लोग कांग्रेस की सदस्यता ली। सभी को पूर्व मंत्री श्री साव ने माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में राजू सिंह, लोकनाथ गंझू, संजय भोक्ता, गुरदयाल साव, तेजेंद्र उराव, सौरभ सिंह, पिंटू राम व अनिल साव का नाम शामिल है।