अपने माटी की सेवा के लिए हूँ दृढ़ संकल्पित : संजय मेहता
हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सघन दौरा कर रहे हैं।बुधवार को उन्होंने बरही विधानसभा के बरही और चौपारण प्रखंड के कई पंचायत में पहुंचकर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील किया। ईवीएम नमूना पत्र देकर वोट मांगा। संजय मेहता ने अपने दौरे के दौरान झारखंड की माटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें लोगों से साझा की।जनता के साथ घुल-मिलकर उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई हो या अपने अधिकारों की जनता की आवाज को प्रखरता से संसद में उठाएंगे।झारखंड के विकास और जनता की भलाई के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को न्याय मिले और हर समस्या का समाधान हो।”संजय मेहता ने जनता से अपील की कि वे एक ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहे और उनके अधिकारों के लिए लड़ सके। उन्होंने कहा, “आपका सांसद ऐसा होना चाहिए जो संसद में आपकी समस्याओं को उठाने में सक्षम हो और उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।”उन्होंने जनसभा में कहा झारखंड की माटी की खुशबू को दिल्ली तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। हमें एकजुट होकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना होगा।जनसंपर्क के दौरान, संजय मेहता ने जनता को यह भी याद दिलाया कि आगामी मतदान 20 मई को हेलमेट छाप पर बटन दबाकर अपना समर्थन व्यक्त करें। उन्होंने कहा हर व्यक्ति का एक ही नारा होना चाहिए – हेलमेट छाप को जिताना। यही हमारा लक्ष्य है और यही हमारे क्षेत्र का भविष्य है।इस दौरे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और संजय मेहता की बातों को ध्यान से सुना। जनता का उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट हो गया कि हजारीबाग की जनता इस बार बदलाव चाहती है और अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक नए नेतृत्व की तलाश में है।