लोकसभा आम चुनाव 2024 के पंचम चरण के मतदान प्रक्रिया को गतिशील बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कुछ बिंदुओं पर दिए दिशा निर्देश

0
77

हज़ारीबाग: लोकसभा आम चुनाव, 2024 के पंचम चरण के मतदान की प्रक्रिया को गतिशील बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा कुछ बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही मतदान की प्रक्रिया को गतिशील बनाने के लिए समय प्रबंधन करने के साथ मतदान कर्मियों को विशेष ध्यान रखने को कहा है।

मतदान दिवस के दिन सुलभ रूप से सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग बिना किसी कठिनाई के कर सकें, इसके लिए मतदान की प्रक्रिया को गतिशील बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए हैं:-

📌 वैसे मतदान केन्द्र,जहाँ 1200 से अधिक मतदाता हैं,वहाँ पर सुरक्षित मतदान कर्मियों से Randomization करते हुए एक अतिरिक्त मतदान कर्मी को मतदान दल के साथ संलग्न करने को कहा है। मतदान कर्मियों को लगाने के पश्चात शेष बचे हुए सुरक्षित मतदान कर्मियों को सेक्टर ऑफिसर के साथ संबद्ध करने को कहा है। सेक्टर ऑफिसर वैसे मतदान केन्द्रों में, जहाँ अधिक संख्या में मतदाता हैं, वहाँ सुरक्षित कर्मियों को लगाने की बात कही।

📌मतदान की गतिशीलता एवं उपलब्ध समय का शत प्रतिशत सद्धपयोग करने के लिए एक समय में तीन मतदाताओं को क्रमबद्ध रूप में मतदान केन्द्र के अन्दर जाने की अनुमति दी जाय, जिसमें से मतदान कर्मी (PI) के पास एक मतदाता, मतदान कर्मी (P2) के पास दूसरा मतदाता तथा मतदान कर्मी (P3) या वेटिंग कम्पार्टमेंट के पास तीसरा मतदाता रहेगा। अर्थात चेन सिस्टम में एक के बाद एक मतदाताओं का मतदान क्रमिक रूप से कराया जाय, जिसमें एक मतदाता मतदान कर रहा हो, तो उसके पीछे दूसरा मतदाता Indelible Ink (मतदान के बाद अंगुली में लगाए जाने वाला स्याही) लगाकर तैयार रहे, तीसरा मतदाता प्रपत्र 17A में अपना हस्ताक्षर कर ले तथा चौथा मतदाता दरवाजे पर प्रवेश के लिए तैयार रहें। ध्यान दिया जाये की मतदान की यह निरंतर प्रक्रिया का क्रम टूटे न। ऐसे में मतदान कर्मियों को मतदान कराने में कम समय लगेगा एवं कोई भी मतदान कर्मी खाली नहीं बैठे रहेंगे।

📌वैसे मतदान केन्द्र, जहाँ 1000 से अधिक मतदाता हैं एवं देर संध्या तक मतदान होने की सम्भावना है या मतदान दिवस की संध्या में अधिक संख्या में मतदाता मतदान हेतु कतार में पंक्तिबद्ध है, तो वहाँ विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था यथा जेनरेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि मौसम खराब होने एवं अन्य कारणों से विद्युत की आपूर्ति बाधित होने पर मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

📌मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान यदि किसी सहायता की आवश्यकता होती है तो सुरक्षित मतदान कर्मी को लगाया जाय। इस हेतु सेक्टर ऑफिसर मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान Real time basis पर निर्वाची पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध करायेंगे।

📌सभी बी०एल०ओ० को मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को बैठने एवं वेटिंग कम्पार्टमेंट के setup, आदि करने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना अतिआवश्यक है।
अतः सामग्री वितरण के दौरान सभी बी०एल०ओ० को मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली प्रबंधनों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। उपर्युक्त निर्देशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।