मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एकल अभियान की हुई बैठक
न्यूज स्केल संवाददात
इटखोरी (चतरा)। जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में एकल अभियान के संच प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद राणा के अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक की शुरुआत माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें मुख्य रुप से इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड के सभी एकल अभियान के आचार्य एवं ग्राम समिति के लोगों ने भाग लिया। जिसमें 20 मई को लोकसभा चुनाव में अपने बूथ पर जाकर शत प्रतिशत मतदाताओं को राष्ट्र हित में मत देने के लिए जागरूक करने पर चर्चा किया गया। कहा गया कि मंगलवार से एकल विद्यालय द्वारा गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मत देने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रहित में मतदान करने को लेकर संकल्प लिया गया। मौके पर जिला आंचल संरक्षक नंदलाल केसरी, राकेश केसरी, दिलीप गुप्ता, श्री राम, सूजीत भारती, आंचल प्रमुख भारत सिंह, आंचल अभियान प्रमुख प्रेम राम, संच प्रमुख शंभू शरण शरण यादव, संघ प्रशिक्षक पूर्णिमा देवी आदि उपस्थित थे।