Itkhori/Chatra: रामनवमी पूजा महा समिति इटखोरी का पुनर्गठन, संजय बने अध्यक्ष और सतीश महासचिव

0
193

रामनवमी पूजा महा समिति इटखोरी का पुनर्गठन, संजय बने अध्यक्ष और सतीश महासचिव

इटखोरी(चतरा)। बुधवार को इटखोरी प्रखंड के कृषि फार्म स्थित निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में रामनवमी महा समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सिंह ने किया। बैठक में रामनवमी पूजा समिति का पुनर्गठन करते हुए सर्व सम्मति से संजय शर्मा को रामनवमी पूजा समिति का अध्यक्ष व सतीश सिंह को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा ओमप्रकाश सिंह, बबलू राज, श्यामू सिंह, उदय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, टुन्नी सिंह, राजू शर्मा, सुधीर राय, सच्चिदानंद प्रसाद को सचिव बनाया गया। जबकि प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, इटखोरी मुखिया, पूर्व महासमिति अध्यक्ष, राजकुमार सिंह, दिलीप साव, रत्न शर्मा को महासमिति का संरक्षक बनाया गया। बैठक में महासमिति के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से रामनवमी का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया।