आपकी संपत्ति पर कांग्रेस की है नजरः पीएम

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। पीएम नरेंद्र मोदी ने जन सभा में कहा कि कांग्रेस के युवराज आजकल नया फॉर्मूला लेकर आए हैं। वे सरकार में आने पर आपके संपत्ति की जांच कराने और मुस्लिमों में बांटने का काम करेंगे। मतलब आपकी अपनी कमाई संपति को भी वे अपने ही संतान को पूरी तरह नहीं देने देंगे। गांव और शहर में आपका एक एक घर है तो एक घर ले लेंगे। ये दलित, आदिवासी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक में यह होने भी लगा है। जंगलराज के प्रतीक और चारा घोटाले के बड़े गुनहगार भी मुस्लिमों को पूरा आरक्षण लाभ देने की बात कर चुके हैं। झारखण्ड में बाहर से आकर, घुसपैठ कर यहां के आदिवासी बहनों से शादी की जा रही, उनकी जमीन लूटी जा रही. ऐसे घुसपैठिए और दल झारखंड और भारत की पहचान को ही बदल देना चाहते हैं।