मारपीट के मामले में बजरंग दल जिला सह संयोजक सहति दो भेजे गए जेल

0
597

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। पुलिस ने मारपीट के आरोप में बजरंग दल के जिला सह संयोजक पत्थलगडा बाजार टांड़ निवासी लेखराज टाईगर व प्रभात कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पत्थलगड़ा प्रख्ंाड मुख्यालय बजारटांड निवासी प्रदीप लाल के द्वारा लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया गया है कि लेखराज व उनके पुत्र प्रभात के बीच अफीम कारोबार को लेकर मार-पीट कि घटना घटी। वहीं लेखराज कि मां सरिता देवी ने भी आवेदन देकर प्रभात कुमार श्रीवास्तव पर छेड़छाड़ व बेटे के साथ मार-पीट कर मोटरसाईकिल तोड़ फोड़ का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि दोनो के बीच मार पीट की घटना से संबंधित दोनों पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि लेखराज टाईगर को पूर्व में बड़ा बाजार थाना हजारीबाग से एनडीपीएस एक्ट में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा इनके विरुद्ध विशेष शाखा झारखंड रांची से ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने कि सूचना प्राप्त है।