Patthalgada/Chatra: प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के मरम्मती में बरती जा रही अनियमितता, मुखिया ने निरीक्षण कर गुणवता में सुधार लाने का दिया निर्देश

0
362

प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के मरम्मती में बरती जा रही अनियमितता, मुखिया ने निरीक्षण कर गुणवता में सुधार लाने का दिया निर्देश

पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय सुभाष चौक स्थिति प्लस टू जनता उच्च विद्यालय में डीएफटी मद से कराए जा रहे मरम्मती कार्य में बरती जा रही अनियमितता का निरीक्षण सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका कुमारी ने किया। निरीक्षण में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आने पर मुखिया ने संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गुणवतापूर्ण कार्य करने की बात कही। मुखिया ने बताया की विद्यालय में डीएफटी से करोड़ों रुपए की लागत से विद्यालय भवन की मरम्मती करायी जा रही है। जिसमें रद्दी चिप्स व छत की ढलाई में अनियमितता बरती जा रहा है। साथ ही इस दौरान विद्यालय के 2 सीसी टीवी कैमरा क्षतिग्रस्त पाया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के अध्यक्ष विनय दांगी व कई शिक्षक उपस्थित थे। वहीं प्रमुख मनीषा कुमारी ने भी ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय भवन मरम्मति का जायजा लेते हुए गुण्वता के साथ कार्य करने की बात कही।