पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में 7 को करेंगे मतदान, देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग

0
144

न्यूज स्केल डेस्क
दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों शामिल है। सात मई को ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी वोटर्स मतदान करेंगे। पीएम गुजरात के मूल निवासी हैं और अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। पीएम आज अहमदाबाद पहुंचेंगे और गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह मतदान करेंगे। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था पुरी कर ली गई है।