न्यूज स्केल स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग: बरही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बरही अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाई हुई है। लगातर दूसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया बुलडोजर। बीते दिन जहां एसडीओ जोहन टुड्डू व एसडीपीओ सुरजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी। वही बरही अंचलाधिकारी रामनारायण खलको एवं बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। रविवार सुबह 11 बजे बजे अंचलाधिकारी रामनारायण खलको एवं बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार अपने दल – बल के साथ बरही चौक पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने सड़क पर बैठकर बेच रहे सब्जी विक्रेताओं का सब्जी जब्त कर लिया गया। हालांकि इस दौरान प्रशासन एवं स्थानीय दुकानदारों के बीच कहीं – कहीं कहासुनी भी हुई परंतु प्रशासन ने किसी कि एक न सुनी। बरही प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सर्विस रोड में लगे मटन दुकान, चिकन दुकान, गुमटी, सैलून एवं दर्जी दुकान सहित कई अन्य दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया।