झारखण्ड/गुमला – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सिसई में चार अप्रैल को होने वाली चुनावी सभा में जिला जन सम्पर्क विभाग से समाचार संकलन के लिए इस बार जिला मुख्यालय के पत्रकारों को कम और ज्यादा रांची से आने वाले न्यूज कवरेज के मीडियाकर्मियों को पास निर्गत किए जाने से अनेकों पत्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की चुनावी सभा में न्यूज कवरेज करने से वंचित रह गए यहां बताते चलें कि गुमला जन सम्पर्क विभाग में अतिरिक्त प्रभार के रूप में जन सूचना सम्पर्क पदाधिकारी पदभार पर हैं इसके अलावा अन्य जिला में भी पदाधिकारी बनाएं हुए हैं दूसरी तरफ देखे तो पिछले दिनों से जहां विभाग में अनुभवों की कमी से जिला स्तरीय समाचार देने में काफी शाम वक्त लग रहा है तो वहीं रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से भी यह स्थिति बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की चुनावी सभा को लेकर यही नजारा गुमला जन सूचना सम्पर्क विभाग में बना हुआ था और देर शाम तक इंतजार करने के बाद मीडिया कर्मी भी उठ चलें यहां बताते चलें कि सिर्फ ब्यूरो को आय कार्ड निर्गत करने के पीछे पदाधिकारी ने बताया कि रांची से आने वाले मीडियाकर्मियों का ही पास की गणना करने से 90 पार संख्या है और मीडिया गैलरी में उतनी जगह नहीं है कि काफी मीडियाकर्मियों को पास दिया जा सके।
यहां बताते चलें कि गुमला जिले के पत्रकारों द्वारा ही प्रत्येक दिन सरकारी एवं गैर-सरकारी समाचार संकलन किया करते हैं और जब कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उन मीडियाकर्मियों को तरहीज नहीं दी जाती है और एक बैनर से केवल एक जबकि नियमानुसार एक चैनल या प्रिंट मीडिया के लिए दो पास का प्रावधान है लेखन एवं छायाकार या कैमरा मैन शायद जन सम्पर्क विभाग को इसकी जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर ऐसा करते हैं।