पांचवे दिन पूर्व विधायक जयप्रकाश समेत 08 अभ्यर्थियों ने चतरा लोस से किया नामांकन

0
373

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 04 चतरा लोकसभा क्षेत्र के नामांकन के पांचवें दिन 08 उम्मीदवारों ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप के समक्ष समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा के पूर्व विधायक जय प्रकाश सिंह भोगता ने निर्दलीय, योगेश कुमार सिंह झारखंड पार्टी, मोहम्मद अबुजर खान निर्दलीय, कामदेव डिहो राणा राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी, कर्मलाल उरांव पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, महेश बंदन बहुजन मुक्ति पार्टी, श्रीराम सिंह निर्दलीय और नागमणि ने निर्दलीय प्रस्तावक के द्वारा नामांकन दाखिल किया। ज्ञात हो नागमणि 1999 में चतरा लोकसभा से राजद के टिकट पर सांसद चुने गए थे। उसके बाद उन्होंने भाजपा के टिकट पर चतरा लोकसभा से चुनाव लड़ा, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने आजसू पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। वहीं 2009 में तत्कालीन झाविमो के टिकट पर सिमरिया से जयप्रकाश सिंह भोगता विधायक चुने गये थे और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चतरा से विधायक चुने गये। इस तरह से चतरा लोकसभा सह चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव श्री भोगता को है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के बीच उनकी छवि भी अच्छी है। चुनाव लड़े के संबंध में पूर्व विधायक श्री भोगता का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने की आजादी है। इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन तक कुल 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुल 28 फॉर्म खरीदे जा चुके हैं।