झुमरी तिलैया। जयनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंगारडीह पंचायत समिति सदस्य प्रेम लाल यादव के घर में आग लगने से तीन मवेशी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए इस बारे में प्रेम लाल यादव ने बताया कि घर के अंदर तीन मवेशी खूंटे से बंधे थे जिसमें दो और एक बछड़ा शामिल था घर के ऊपर पुआल रखा था। तभी अचानक आग लग गई और आज की लपटे इतनी तेज हो गई की आसानी से उसे पर काबू नहीं पाया जा सका ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक तीनों मवेशी और पुआल जलकर राख हो गया था। इसमें लाखों रुपए का नुकसान पीड़ित परिवार को हुआ है इस बात की जानकारी प्रेम लाल यादव ने अंचल कार्यालय में दी है। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।