न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगड्डा मौजा के भंडार में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिससे पूरा धनगड्डा भंडार खपड़ैल नुमा घर जलकर खाक हो गया। घटना के बाद लगभग एक दर्जन परिवार बेघर हो गए। बताया गया कि घटनास्थल के पश्चिम दिशा में पूर्व से ही झाड़ी में आग लगा दी गई थी, वही आग खपड़ैल घर को अपने चपेट में ले लिया। उस वक्त घर के लोग सो रहे थे। जब घर से धुआं निकलने लगा तो ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया और घरवालों को जानकारी दी, तबतक देर हो चुकी थी। आग हवा के तेज बहाव के कारण पूरे घर में पकड़ लिया। जिसके बाद लोगो ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी, हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग आसपास के सभी घरों तक पहुंच गई थी। बाद में दमकल की तीन गाड़िया आई पर पानी के आभाव में घरों को बचाने में असफल रही। जिससे घर मे रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया, तथा लाखो रूपए की संपति जलकर खाक हो गया। इस दौरान विभिन्न घरों मे रखे पांच सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गए, जिससे आग और भड़क गई, घटना में तपेश्वर नारायण दास, जयकृत नारायण दास, जयप्रकाश सिंह, ललित नारायण दास, उपेन्द्र दास, प्रमोद दास, प्रकाश नारायण दास, आंनद सिंह, रंजन नारायण दास, अखलेस्वर नारायण दास, संजय नारायण दास, अजय नारायण दास, सतीश नारायण दास, चिंटू सिंह, विकास सिंह, पवन नारायण दास समेत अन्य लोग पूरी तरह बेघर हो गए।
सीओ के नेतृत्व में चला राहत बचाव कार्य
घटना की सूचना के बाद सीओ विजय दास व राजस्व कर्मचारी अभय रंजन के नेतृत्व में बचाव राहत का कार्य चलाया गया, खुद सीओ आग बुझाने को लेकर मोनेटरिंग कर रहे थे। सीओ श्री दास ने बताया कि पीड़ित परिवार के क्षतिपूर्ती का आकलन किया जा रहा है। जिसके बाद मुआवजा राहत दी जाएगी।