चपरासी विष्णु यादव के निधन पर प्रखंड कर्मियों में शोक

0
87

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में चपरासी रह चुके विष्णु यादव के असमय निधन होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। दिंवगत काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। मौत की सूचना पर प्रखंड शोक व्याप्त हो गई और मंगलवार को 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा के शांति के लिए सभी ने इश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो कि गिद्धौर प्रखंड कार्याल्य में दिवंगत करीबन 12 वर्ष तक कार्य किए थे। शोक सभा में अंचलाधिकारी राकेश सहाय, पंचायत सेवक दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा, उज्जवल कुमार सिंह, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, शालिनी भारती व ऑपरेटर शेखर कुमार आदि थे।