नामांकन के तीसरे दिन चतरा लोकसभा से कांग्रेस के केएन त्रिपाठी समेत 5 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

0
278

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 04 चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन के तीसरेे दिन कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी सहित 05 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। सभी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलाप के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें सुमित कुमार यादव स्वतंत्र रूप से 02 सेट में, डॉ. सीताराम सिंह जयप्रकाश जनता दल से 04 सेट में, संजय कुमार स्नेही स्वतंत्र रूप से 01 सेट में, दर्शन गंझू स्वतंत्र रूप से 01 सेट में एवं केएन त्रिपाठी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से 02 सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस तरह नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तक कांग्रेस से श्री त्रिपाठी, बीजेपी से कालीचरण सिंह व निर्दलीय डॉ. अभिषेक कुमार सिंह सहित कुल 09 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वहीं कुल 26 फॉर्म की बिक्री हुई। दूसरी ओर नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के चक चौबंद व्यवस्था करने के साथ बैरिकेटिंग की गई थी। प्रत्याशी के साथ नामांकन के लिए मात्र 4 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति थी।