झारखण्ड /गुमला -अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आजमी पम्मू के नेतृत्व में अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी,समाजसेवी, मोहल्लेवासी एवं शहर के अधिवक्ता ने बिजली विभाग करौंदी गुमला जाकर मुहल्लेवासियों के घरों से सटे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार से होने वाले खतरा और परेशानियों का यथा शीघ्र निदान करने के लिए एसडीओ बिजली विभाग गुमला को मांग पत्र सौंप कर किया।।
इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आज़मी पम्मू, अधिवक्ता हफिंदर साहू,अधिवक्ता तौहीद आलम, अधिवक्ता तौफीक आलम, अधिवक्ता मोहम्मद आदिल हुसैन, अधिवक्ता मोहम्मद मुमताज, समाज सेवक मोहम्मद लड्डन,अफसर आलम कल्लू, मोहम्मद मेराज, खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू नसीम खलीफा, छोटू मिस्त्री, शाहनवाज आलम, तबरेज आलम, कयामुद्दीन अंसारी शाहिद खान, नसीम खान, मोहम्मद कौसर आदि शामिल थे ।ये सभी कड़ी धूप में बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच कर बिजली विभाग के एसडीओ के कार्यालय में एक आवेदन अंजुमन इस्लामिया गुमला के जानिब से तथा मोहल्ले वासियों का दिया गया आवेदन में बताया गया है कि 11000 वोल्ट का खुला तार आजाद बस्ती हुसैन नगर खड़ियापाड़ा आदि जगहों से गुजरा है जिसके चलते आए दिन घटना होती रही है लगातार कई मासूमों की जान भी जा चुकी है झूले हुए तार तथा 11000 वोल्ट का तार हटाने को लेकर मोहल्ले वासियों ने कई बार आंदोलन भी कर रखा है इन्हीं सब बातों को बिजली विभाग के एसडीओ के समक्ष आवेदन के तौर पर अंजुमन द्वारा दिया गया और फोन पर भी सदर अंजुमन द्वारा वस्तु स्थिति की जानकारी बिजली विभाग के पदाधिकारी को दिया गया बिजली विभाग के एसडीओ ने गंभीरता पूर्वक बातों को सुनकर अंजुमन गुमला को आश्वस्त कराया कि यह मामला वर्षों से चला रहा है लेकिन अब विभाग पूरी गंभीरता से बहुत जल्द समस्या का निदान कर देगी। उन्होंने कल दिन रविवार को अंजुमन गुमला के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा भी करने का आश्वासन दिया। इस पर अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी ने कहा की बिजली विभाग इस कार्य को जनहित में करने की कृपा करें क्षेत्र की जनता इसको लेकर काफी भयभीत और खतरा बना हुआ है।