न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें उपायुक्त ने चुनाव संबधी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आज से नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 03 मई 2024 तक सुबह 11 बजे से 03 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं उन्होने कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से समाहरणालय के 100 मीटर के दायरे में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैयनाती की गई है। नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ चार लोग को ही निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में आने की अनुमति है। आगे बताया कि पहले दिन 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फॉर्म लिए गए। जिसमें पहले दिन भारतीय जनता पार्टी से कालीचरण सिंह, पिता बैजनाथ सिहं वं निर्दलीय अभिषेक कुमार सिंह, पिता राकेश कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आगे बताया कि 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को एनआईए एक्ट के तहत अवकाश होने के कारण नोमिनेशन फाईल नहीं किया जाएगा। उसके बाद 3 मई तक नामांकन होगा व 04 मई को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी एवं 06 मई को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। उसके बाद चुनारव चिन्ह का आंवटन किया जाएगा। वहीं 20 मई को मतदान दिवस है एवं 04 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। 04 चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 85 हजार 462 है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, एसडीपीओ चतरा, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।