डिस्पैच अधिकारी के समक्ष वाहन मालिकों ने रखी अपनी समस्याएं

0
106

न्यूज स्केल संवाददाता

टंडवा (चतरा)। गुरुवार को विस्थापित-प्रभावित हायवा एसोसिएशन के लोगों ने संयुक्त रूप से टंडवा प्रखंड में संचालीत आम्रपाली कोल परियोजना के डिस्पैच अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान सभी ने डिस्पैच अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। इस संबंध में बताया गया कि डिस्पैच अधिकारी को मौखिक रूप से बताया गया कि ट्रांसपोर्टरों के पास कोयला ढुलाई का वर्षों से लंबित लाखों रुपये का बकाया है, महंगाई को देखते हुवे भाड़ा वृद्धि व अन्य मुद्दों को रखकर अबतक के पहल व वस्तु स्थितियों से अवगत कराया गया। जिसपर डिस्पैच अधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद वाहन मालिकों को शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिलाया। मौके पर विजय कुमार साहु, हेमराज कुमार, होरिल कुमार, सुरेश कुमार, ईश्वरी साव, प्रवीण शर्मा, रंजीत महतो, अमित कुमार, मोहन साव समेत अन्य मौजूद थे।