उपायुक्त व एसपी ने लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरुक्ता को लेकर सेल्फी प्वाइंट का किया उदघाटन

0
277

न्यूज स्केल संवाददाता

चतरा। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय के पास सेल्फी प्वाइंट का उदघाटन किया। इस दौरान मतदान कराने के लिए नियुक्त किए गए कर्मियों को पोस्टल बैलेट पेपर से वोटिंग करने की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गांव से लेकर पंचायत और जिला मुख्यालय तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान चलाने का उद्देश्य बीते चुनाव में कराए गए मतदान औऱ उसके प्रतिशत से अधिक वोटिंग कराना है। इसके लिए उन्होंने सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त, एसपी व डीडीसी पवन कुमार मंडल सहित जिले के सभी अधिकारियों ने सेल्फी प्वाइंट के समीप मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और कई ने सेल्फी ली। इससे पूर्व अपने कार्यालय से उपायुक्त पैदल सेल्फी प्वाइंट तक पहुंचे।