लोहरदगा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने किया नामांकन दाखिल, कहा चमरा लिंडा ने नादानी की है, छोटे भाई है माफ कर दिया

0
177

आदिवासी विरोधी पार्टी है भाजपा, राहुल गांधी रोटी कपड़ा और मकान के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को बाहर करने की लड़ाई लड रहे हैं

झारखण्ड/गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट से आज गुरूवार को नामांकन के आखिरी दिन में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं इसके पूर्व मौके पर गुमला जिला कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे सुखदेव भगत ने कहा कि लोकतंत्र की इस लड़ाई में वे पूरी जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में हैं उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा द्वारा गठबंधन को दरकिनार करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं उन्होंने कहा कि चमरा लिंडा ने नादानी की है इसलिए उन्हें माफ कर रहा हूं वे हमारे छोटे भाई है भगवान उनको सही राह दिखाएं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के राहुल गांधी जी संविधान को बचाने और गरीब मजदूर और किसान के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे दमखम के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन से देश भर में चुनावी मैदान में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ और जीतने के लिए चुनाव मैदान में हैं वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी विरोधी पार्टी है और कॉरपोरेट जगत के लिए काम करती है लेकिन कांग्रेस पार्टी आम लोगों को रोटी कपड़ा और मकान के लिए काम करते हुए आई है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कमेटी के साथ झामुमो विधायक भूषण तिर्की सहित राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी लोहरदगा प्रत्याशी सुखदेव भगत के लिए गठबंधन का धर्म निभाते हुए नामांकन दाखिल करने में उपस्थित हो रहें हैं यह सबसे बड़ी बात है कि झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है जबकि उन्हें सोचना चाहिए कि देश में सत्तासीन भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। नामांकन में झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कांग्रेस के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की, सहित अन्य नेताओं विधायक ने नगर भवन में कांग्रेस झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वहीं चुनाव प्रभारी रमेश कुमार चीनी वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।