
न्यूज स्केल डेस्क
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के लखीसराय-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग साध बाबा स्थान नवटोलिया के समीप दिल दहला देने वाली हृदय विदारक घटना हुई है। जहां तेज रफ्तार हाईवा वाहन चालक ने दो बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा की सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर से मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर गांव में बारात आई हुई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बाजार से सामान लेने दो बाइक पर पांच युवक मेदनी चौकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवा वाहन विपरीत दिशा की ओर से आ रही थी और आमने-सामने जोरदार हुई टक्कर में घटना स्थल पर ही चार बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उक्त घटना में मृतक मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दो मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक, तथा एक मुंगेर जिले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। जबकि घायल व्यक्ति सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है। जिनका सदर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जबकि उक्त घटना को लेकर लखीसराय जिले में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।