बीजेपी के बाद अब महागठबंधन में रार जारी, उलगुलान रैली में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता भिड़े, कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के भाई को सिर में लगी चोट

0
542

न्यूज स्केल संवाददात
रांची/चतरा। बीजेपी में स्थनिय को लेकर बीते माह इटखोरी में आयोजित पार्टी के सभा में केंद्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए थे। जमकर मारपटी भी हुई थी। वहीं लातेहार जिले के भाजपा नेता राजधानी यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष चतरा निवासी काली चरण सिंह को टीकट देने के विरोध में धरना पर बैठे थे। अब महागठबंधन में कांग्रेस से केएन त्रिपाटी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हैं। यहां तक की राजधानी रांची  के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित उलगुलान रैली जहां देशभर के कद्दावर विपक्षी नेता शामिल थे, वहीं महारैली के दौरान कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। एक कार्यकर्ता को माथे में चोट भी लगी है और एक दुसरे पर कुर्सी चलाते कार्यकर्ता का वीडीओ भी शोसल मीड़िया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की महागठबंधन के घटक दलों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी की आगे की रणनीति क्या होगी। बताया जा रहा है कि जब गठबंधन के नेता जनता को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई और एक-दूसरे पर कुर्सी, डंडा आदि लेकर टूट पड़े। हालांकी वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोग चोटील हो चुके थे। इससे रैली में अफरातफरी मच गई। मारपीट की घटना में चतरा से गठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी के सिर में चोटें लगी हैं और सिर फट गया है।