सीसीएल के तकनीकी निदेशक ने मगध परियोजना क्षेत्र का किया निरीक्षण

0
122

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। बेहतरीन कोयला उत्पादन लक्ष्यों को हासिल कर सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली सीसीएल की परियोजना क्षेत्र में शुमार टंडवा प्रखंड अंतर्गत मगध कोल परियोजना क्षेत्र का दौरा रविवार को सीसीएल के तकनीकी (संचालन) निदेशक हरीश दूहान ने किया। जहां मगध-संघमित्रा परियोजना क्षेत्र के व्यू पॉइंट से उन्होंने खनन गतिविधियों का विस्तृत जायज़ा लिया। इस दौरान खदान संचालन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जीएम नृपेन्द्र नाथ से जानकारियां लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सूत्रों की मानें तो नये खदानों के विस्तार संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुवे कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं तकनीकि निदेशक द्वारा। निरीक्षण के क्रम में परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायणा, खान प्रबंधक मो. अकरम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।