साहित्य सृजन एवं महिला काव्य मंच के बैनर तले पुस्तक का विमोचन, जिप उपाध्यक्ष ने कहा पुस्तक में जिंदगी के हर उस पहलू को छूने का प्रयास किया है, जो आमजन से जुड़ा है
इटखोरी(चतरा)। रविवार को चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत गायत्री प्रज्ञा पीठ धुना में साहित्य सृजन एवं महिला काव्य मंच के बैनर तले बचपन की पचपन कविता पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि श्यामनन्द शर्मा, मीरा सिंह, डॉक्टर रवीकांत सुभम, डॉक्टर संध्या रानी, शिक्षिका रेणू रीना देवघर मुख्य रुप से उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता देवकुमार सिंह व संचालन शिक्षक सह कवि ज्वाला सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत नरचाही उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम सुशीला कुमारी द्वारा लिखित बचपन की पचपन कविता पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने पुस्तक के बारें में कहा कि सुशीला कुमारी ने अपनी पुस्तक में जिंदगी के हर उस पहलू को छूने का प्रयास किया है, जो आमजन से जुड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि बचपन की पचपन कविता पुस्तक में बचपन से जुड़ी हर घटनाओं को एक साथ पिरोया गया है। जो बिल्कुल सरल शब्दों में लिखी गई है। इस पुस्तक का उद्देश्य बच्चे भी अपनी भावनाओं को कविता के माध्यम से व्यक्त कर सकें। अपनी लेखनी के माध्यम से एएनएम ने समाज में बदलाव लाने का एक प्रयास किया है की बच्चे एक सफल व्यक्तित्व के मालिक बने और अपनी भावनाओं को दबाकर ना रखें बल्कि कलम की वाणी से उसे विभूषित कर समाज में बदलाव लाने का कार्य करें। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। समारोह में कान्हाचट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह, टुन्नी सिंह, बसंत कुमार सहित अन्य शामिल थे।