न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा महाविद्यालय चतरा में समारोह आयोजित कर सोमवार को भौतिकी विज्ञान विभाग में कार्यरत सेवानिवृत चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंगलेश्वर उरांव को भावपूर्ण विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार झा द्वारा पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह श्री उरांव को प्रदान किया गया एवं उनके 41 वर्षों के कार्यों की सराहना की गई। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीएन राम द्वारा श्री उरांव के निष्ठा पूर्वक कार्यों की सराहना करते हुए उदाहरण दिए। वही राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एल्विन बाखला ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 41 वर्षों तक कॉलेज में योगदान बिना किसी दाग के पूरा किया, ये तपस्या या साधना उन्होंने अपने घर परिवार से दूर रहकर पूरा किया, महाविद्यालय परिवार उनका सदा ऋणी रहेगा। बीएड विभाग की प्रोफ़ेसर शोभा कुजूर ने उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालेज के सभी विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।