झांकी प्रसूति समिति के अध्यक्ष बने शिक्षक बालकिशुन दांगी
गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बिचली मुहल्ला में रामनवमी त्योहार के अवसर पर झांकी प्रस्तुति को ले बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता राधेश्याम दांगी व संचालन बिनोद कुमार ने किया। सदस्यों ने रामनवमी त्योहार धूम धाम से मनाने के साथ झांकी प्रस्तुति का निर्णय लिया और सर्वसम्मती से झांकी संचालन समिति का गठन करते हुए शिक्षक बालकिशुन दांगी को अध्यक्ष मनोनित किया गया। जबकि राजदेव दांगी को उपाध्यक्ष, तापेश्वर दांगी को सचिव, शैलेश कुमार को कोषाध्यक्ष व राजेश कुमार को उपकोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। बैठक में काफी संख्या में मुहल्ला के ग्रामीण उपस्थित थे।