Wednesday, October 30, 2024

Chatra: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में हुई बाल श्रम उन्मूलन को लेकर बैठक, जिला टास्क फोर्स के कार्यों की हुई समीक्षा

उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में हुई बाल श्रम उन्मूलन को लेकर बैठक, जिला टास्क फोर्स के कार्यों की हुई समीक्षा, बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास को लेकर श्रम अधीक्षक को दिए गए कई दिशा निर्देश

चतरा। उपायुक्त आबू इमरान ने जिले में बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास हेतु गठित टास्क फोर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को संबंधितों के साथ बैठक कर की। जिसमें बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वास के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि नशा मुक्ति अभियान और बाल श्रम उन्मूलन अभियान नियमित रूप से कराया जाए तथा टास्क फोर्स की बैठक महीने में एक बार नियमित रूप से हो। बाल श्रम धावा दल गठन करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित अभियान चलाकर बाल श्रम कराने के मामले में संलिप्त नियोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान बाला कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने उपायुक्त से श्रम विभाग द्वारा मुक्त किए गए बाल श्रमिकों के पुनर्वास को लेकर श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी सीडब्ल्यूसी से साझा करने का अनुरोध किया। बताया गया की समिति में ही बाल श्रम से मुक्त कराए गए बालक को सुरक्षित पुनर्वास हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत प्रस्तूत किया जाता है। साथ ही बाल श्रम करने वालों के विरुद्ध चिन्हित कर बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के साथ मानव तस्करी का भी मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई का उपायुक्त ने संबंधितों को निर्देश दिये। इसके अलाव बाल श्रम आदि पर जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष धनंजय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page