कुडू – लोहरदग़ा : कुडू प्रखण्ड के गितिलगढ़ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थापित एएनएम कनक लता का गुमला जिले के चिरोडाड स्थित उनके मायके में बीते रात करीब 10 : 30 बजे हृदयगति रुकने से निधन हो गया। एएनएम के आकस्मिक निधन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुलामी होरो के नेतृत्व में शोक सभा में उपस्थित स्वास्थ कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। डॉ होरो ने कहा कि सिएचसी परिवार ने एक कुशल कर्मी को खो दिया है। मौके पर डॉ० राजेश कुमार भगत, डॉ० अजित कुमार मण्डल, दिवाकर मुंडा, रौशनी टोप्पो, पुनम कुमारी, नज़रुल इस्लाम, अताउल्लाह अंसारी रिंकू, मनेशा टोप्पनों, करिश्मा किण्डो, विरसा उरांव, सुमन किंडो, मुर्शिद अंसारी, विरसमनी लकडा, निक्की कुमारी आदि मौजूद रहे।