फरार अफीम तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गिद्धौर (चतरा)। एनडीपीएस के गिद्धौर थाना कांड संख्या 32 /2021 के फरार अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजपुर थाना क्षेत्र के पेलतौल खुर्द निवासी अर्जुन राणा का पुत्र राहुल कुमार 23 वर्ष पिछले दो वर्ष से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी इसके पैतृक घर से की गई है। पुलिस अवर निरीक्षक टिकवानंद भगत के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अरोपी की गिरफ्तारी की गई।