न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर। पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 45 केजी अवैध अफीम और 25 ग्राम प्रतिबंधित हीरोइन बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर ललन दांगी और राजेंद्र दांगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। एसपी विकास कुमार पांडेय ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चतरा-हजारीबाग जिले के सीमान्त पर स्थित बलबल चेकनाका के समीप चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 45 किलो प्रतिबंधित अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटोला गांव निवासी राजेंद्र दांगी के घर में छापेमारी कर 25 ग्राम प्रतिबंधित हीरोइन के साथ उसे भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा बरामद किए गये अफीम की अनुमानित कीमत दो करोड रुपए बताई जा रही है। जबकि बरामद हीरोइन की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाले एक मारुति सुजुकी आल्टो कार और एक स्कूटी भी बरामद किया है। एसपी ने आगे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पुलिस की टीम ने गत गुरुवार को ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। साथ ही पुलिस इस अवैध धंधे में लगे सफेदपोशों की पहचान करने में लग गई है। दापेमारी अभियान में एसडीपीओ सिमरिया अजय कुमार केशरी, बीडीओ गिद्धौर राहुल देव, पप्पु शर्मा सदर पुलिस निरीक्षक, गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
45 केजी अवैध अफीम और 25 ग्राम प्रतिबंधित हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल, एक दिन पूर्व कोकीन के साथ युवक को किया गया था गिरफ्तार
For You