लोस चुनाव को लेकर पुलिस हरकत में, अलग-अलग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ 138 ग्राम कोकीन बरामद

0
182

न्यूज स्केल टीम
चतरा/गिद्धौर। लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चतरा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान, आपराधिक और संदिग्ध व्यायक्तियों के जमावड़े, जिले में चल रहे अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कई अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा की जिले के गिद्धौर प्रखंड में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 138 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार रुपए है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पंकज दांगी है जो पथलगड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं इटखोरी थाना क्षेत्र के एक अपराधिक वारदात जिसमें एक गैस एजेंसी के डिलीवरी करने वाले कर्मी से 5 हजार रुपए लूट करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 देशी कट्टा 1 देशी पिस्टल, 1100रुपए, 1 अपाची मोटर साइकल और 2 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं एक अन्य मामले में जिला मुख्यालय के नईकी तालाब के पास से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से 1 देशी पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस,बरामद किया है। साथ ही उसके निशानदेही पर 2 देशी कट्टा और 1 देशी रिवॉल्वर बरामद किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।