Chatra: स्वर्णकार संघ के होली मिलन में फगुआ गीत झूमे लोग, एक दुसरे को दी होली की शुभकामनाएं

0
206

स्वर्णकार संघ के होली मिलन में फगुआ गीत झूमे लोग, एक दुसरे को दी होली की शुभकामनाएं

चतरा। स्वर्णकार संघ चतरा कमिटी द्वारा सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्या बड़े, क्या बच्चे सभी ने एक साथ आनंद लिया। छोटे ने बड़ों से आशीर्वाद लिया, बड़ों ने छोटो को प्यार देकर होली का स्वागत किया। साथ ही सभी एक दूसरे को रंग, गुलाल और अबीर लगाकर, एक दूसरे को मीठे पकवान खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान ढोल, मजीरा और झाल के साथ फगुवा गीत, भक्ति गीत से पूरा पत्थर दास मंदिर परिसर गुंजायमान हुआ। कमिटी के सभी सदस्यो द्वारा समाज के बुराई रूपी राक्षस को नष्ट करने और अनुशासित समाज के प्रति दृढ़ संकल्प हो कर एक मजबूत समाज के निर्माण का प्रण लेते हुए होली मिलन समारोह का समापन किया गया। मौके पर स्वर्णकार संघ जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद सोनी, सचिव गुड्डू सोनी(दीपक), कोषाध्यक्ष दीनबंधु सोनी, सह सचिव बबलू सोनी, प्रवक्ता प्रेम सोनी, उपाध्यक्ष चंदन सोनी, जवाहर सोनी, श्रवण सोनी, उदय सोनी, रंजई सोनी, संदीप सोनी, दयानंद सोनी, बिगन सोनी, संतोष सोनी, नरेश सोनी, शिबू सोनी, रिकी सोनी, रंजीत सोनी, सुरेश सोनी, सुखदेव सोनी, प्रभु सोनी, राहुल सोनी, अशोक सोनी, दिनेश सोनी, मनोज सोनी के अलावे सैकड़ों के संख्या में स्वर्ण बंधु मौजूद थे।