न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुवे टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदा जंगल में अवैध रूप से चल रहे कत्था बनाने के भट्ठी को नष्ट कर प्रयुक्त सामग्रियों को जब्त किया गया है। जानकारी देते हुवे रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान लगभग 10 किलो गीला कत्था समेत प्रयुक्त बर्तन व अन्य सामग्री बरामद किये गये हैं। वहीं अज्ञात के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर संलिप्ततों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। श्री पन्ना ने आम-आवाम से शामिल अपराधियों को चिन्हित करने में विभाग को सहयोग तथा क्षेत्र में जारी अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। छापेमारी अभियान में वनरक्षी ललटू कुमार, जयराम उरांव, सुनील उरांव, नीरज कुमार व चालक इंद्रदेव आर्य शामिल थे।