* सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुमला की तीन बेटियां रवाना- हफिजूल रहमान* * गुमला के लिए गौरव की बात दादर एवं नगर हवेली में आयोजित है प्रतियोगिता – सैयद जुन्नू रैन*

0
133

झारखण्ड/गुमला -हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से 52वी सीनियर महिला राष्टीय हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन दादर और नगर हवेली में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्य , केंद्रशासित प्रदेश, तथा सर्विसेज एव अन्य डिफेंस की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले कर अपना दमखम दिखाएगी । झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन के सह सचिव एवं स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक (कोच ) सैयद जुन्नू रैन ने कहा इस 52वी राष्टीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुमला के तीन बेटियां गुमला जिला और झारखण्ड राज्य प्रतिनिधित्व करेगी और खेल नगरी से विख्यात गुमला जिला की मान मर्यादा को बनाए रखेगी जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ी में से ज्योति कुमारी , अनामिका कुमारी और आशका कुमारी प्रतिनिधित्व करेंगी । यह राष्टीय स्तर खेल आनंद नगर इंटरनेशनल स्कूल दादर नगर हवेली में 16 मार्च से 20 मार्च तक खेली जाएगी तीनों बेटियां के चयन से स्पोर्ट्स अकादमी के सभी खिलाड़ी और चयन खिलाड़ी के अभिभावकों में काफी खुशी छाई हुई है साथ ही तीनों खिलाड़ी को फूल माला पहना कर मिठाई खिला कर खुद स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सैयद जुन्नु रैन ने तीनों खिलाड़ी को जमशेदपुर तक झारखंड टीम के खिलाड़ी तक पहुंचाया साथ ही स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष हफीजुर रहमान ने कहा कि हर वर्ष यहां से काफी होनहार खिलाड़ी निकलते है और गुमला जिला का प्रतिनिधित्व करते है साथ ही खिलाड़ी के अभिभावकों द्वारा उन्हें प्रेरित कर उन्हे अच्छे से खेल कर आने की शुभकामनाएं दीए । इस मौके पर सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे जिनमे राष्ट्रीय रेफरी दीपक कुमार , विक्रम राज , सीनियर खिलाड़ी अनीश साहू , रवि गुप्ता आदि खिलाड़ी उपस्थित थे जिन्होंने टॉवर चौक से महिला खिलाड़ियों को रवाना किया गया।