Itkhori/Chatra: होली व शब-ए-बारात त्योहार को लेकर फ्लैग मार्च, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार हुए शामिल

0
229

होली व शब-ए-बारात त्योहार को लेकर फ्लैग मार्च, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार हुए शामिल

इटखोरी(चतरा)ः होली व शब-ए-बारात त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन कराने को लेकर सोमवार शाम पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से इटखोरी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ राम विनय शर्मा, इंस्पेक्टर शिव प्रकाश कुमार, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे। फ्लैग मार्च के माध्यम से अधिकारियों ने लोगों को भाईचारे के प्रतीक होली त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहोल में मनाने का संदेश दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनों को होली त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए संदेश दी है। होली त्यौहार पर पुलिस की गस्ती पूरे थाना क्षेत्र में तेज रहेगी। हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।