इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करके हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुरू किया चुनावी जनसंपर्क अभियान

0
130

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

बरही विधानसभा के चौपारण और बरही प्रखण्ड के दो दर्जन क्षेत्रों का करेंगे तूफानी दौरा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार की सुबह की शुरूआत चतरा स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना कर एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। यहां पहुंचते ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यहां से पूजा करके मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के सेवइयां ग्राम से किए। तत्पश्चात् चौपारण प्रखंड के दैहर स्थित मां कमलेश्वरी माता मंदिर और सोहरा में माता समोखर मंदिर में माता टेककर आगे के जनसंपर्क अभियान के लिए बढ़ें ।

यहां बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून यादव, सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती सहित सैकड़ों गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं ।