पीएम ने एनटीपीसी की पहली यूनिट व टोरी-शिवपुर के तीसरे लाइन देश को किया समर्पित

0
329

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चतरा जिला के टंडवा परखंड में एनटीपीसी के पहली यूनिट, टोरी -शिवपुर के तीसरे लाइन का आनलाइन उद्घाटन कर धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में देश को समर्पित किया। उक्त आयोजन को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा उड़ान स्टेडियम में आनलाइन प्रसारण के लिए बड़े-बडे़ एलइडी स्क्रीन लगाये गये थे, जहां श्री मोदी का वक्तव्य सुनने के लिए सैंकड़ों लोग मौजूद थे। ज्ञात  हो कि एनटीपीसी द्वारा लगभग 7526 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पहली यूनिट से उत्पादित 660 मेगावाट बिजली का वाणिज्यिक संचालन भी शुरू हो गया। वहीं बुधवार अहले सुबह हीं दूसरे यूनिट के 72 घंटे का ट्रायल परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। परियोजना के प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो निर्मित वाटर रिजर्वायर की कुल क्षमता 18 मिलियन क्यूबिक मीटर है जो देश में पहली एयर कूल्ड कंडेसर  (एससी) के साथ तैयार किया जा रहा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट है। जिससे अन्य परियोजनाओं की अपेक्षा प्रोजेक्ट में 5 प्रतिशत भू क्षेत्र की बचत होने के साथ औसतन पानी की बचत 30.5 मिलियन क्यूबिक मीटर हुई है। जानकारों की मानें तो बचत का इतना पानी 15 लाख लोगों के दैनिक जल आपूर्ति के बराबर है। परियोजना प्रबंधन के अनुसार निकटवर्ती कोल खदानों से कोयले की आपूर्ति हो रही है जिससे देश के झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है। कोल परिवहन लागत को कम करने के लिए लगभग 7.5 किलोमीटर लम्बी कन्वेयर बेल्ट निर्माणाधीन है। मौके पर उपायुक्त अबु इमरान, एनटीपीसी सीजीएम स्वप्नेंदु कुमार पांडा, विधायक किसुन कुमार दास, एसडीओ सन्नी राज, डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, बीडीओ देवलाल उरांव, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय समेत परियोजना के सभी जीएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कामगार व विस्थापित -प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।

टोरी-शिवपुर के तीसरे रेल लाइन का उद्घाटन

पीएम द्वारा 894 करोड़ रुपए की लागत से 44.37 किलोमीटर निर्मित टोरी-शिवपुर के तीसरे लाइन का भी आनलाइन उद्घाटन किया गया। बताया जाता है कि इस लाइन से कोल डिस्पैच में दोगुना वृद्धि हो जायेगा। शिवपुर रेलवे स्टेशन में सीसीएल का आम्रपाली कोल प्रबंधन व पूर्व- मध्य रेलवे द्वारा आयोजन स्थल पर विस्तृत तैयारी की गई थी। पीएम ने हरी झंडी दिखाकर तीसरे लाइन में मालगाड़ी का ट्रायल रन कराया। इससे उत्साहित होकर अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर बधाई दिये। मौके पर आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र के जीएम अमरेश कुमार सिंह, डिस्पैच अधिकारी सुधांशु शर्मा, सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव, मुखिया निलेश ज्ञासेन समेत अन्य मौजूद थे।