मगध परियोजना कार्यालय में सेवानिवृत्त अधिकारी को दी गई विदाई

0
108

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध-संघमित्रा के परियोजना कार्यालय कुंडी में सेवानिवृत्त उप-प्रबंधक (खनन) तपन कुमार रुईदास को समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। समारोह में उन्हें अंगवस्त्र, श्रीफल व माला पहनाकर विदाई दी गई। जिससे समारोह में वे भाव विभोर नज़र आये। इसके पूर्व वक्ताओं ने श्री रुईदास के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुवे उनके कर्तव्यनिष्ठा के कई उदाहरण भी दिये। मौके पर परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण, खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम, कल्याण अधिकारी आकाश वरूण कुल्लू समेत ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि व तमाम कर्मी मौजूद थे।