पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकताः थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी

0
519

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। 2018 बैच के युवा पुलिस अवर निरीक्षक आलोक रंजन चौधरी को पत्थलगड़ा थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। नए थाना प्रभारी ने स्थानिय संवाददाता से कहा कि थाने पर पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस शख्ती से निपटेगी। क्षेत्र में अपराधियों को अपराध करने की छूट नहीं दी जा सकती। चोर-उचक्के व नशा के कारोबरियों को जेल की सलाखों में भेजने का काम करेंगे। प्राथमिक तौर पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ हीं प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि भले व्यक्ति को थाने पर पूरा सम्मान दिया जायेगा। अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर थाना पहुंचकर अपनी समस्या बता सकते हैं। समस्या का अति शीघ्र समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।