न्यूज स्केल संवाददाता, निशांत तिवारी
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के बलूरी पंचायत में सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। महायज्ञ के पहले दिन गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से नगर भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा के उपरांत श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ सह श्री हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रारंभ हुआ। बताया गया कि महायज्ञ में अयोध्या से आये कथा वाचक स्वामी रामायणाचार्य वेदांती जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।