Wednesday, October 30, 2024

Jamsedpur: वीर शहीद सुनील महतो के 16 वॉ शहादत दिवस पर झामुमो ने दी श्रद्धांजलि

वीर शहीद सुनील महतो के 16 वॉ शहादत दिवस पर झामुमो ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर जिला समिति द्वारा साकची स्थित जिला सम्पर्क कार्यालय में वीर शहीद सांसद सुनील महतो का 16वां शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी नेता राज लकड़ा ने कहा ढाई साल के सांसद कार्यकाल में सभी सामुदाय के लोगों के लिए चहेते बन गए थे वीर शहीद सुनील महतो। कोई भी फोन करता था तुरन्त उठा कर बात करता थे। युपीए के सांसद थे लेकिन सबसे पहले एनडीए का काम करते थे। होली के दिन भी परिवार को छोड़कर 40 किलोमीटर दुर घाटशिला प्रखंड के बागुडिया ग्राम में आयोजित फुटबॉल मेच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जहां नक्सलियों ने गोलीयों से छालनी कर दिया था। आने वाले दिनों में ऐसा सांसद जमशेदपुर को दोबारा नहीं मिलेगी। मौके पर प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, अजय रजक, फैयाज अहमद खान, मोहम्मद समद, प्रीतम हेम्ब्रम, बाल्ही मारडी, दुर्गा बोयपाई, झरना पाल, सविता दास, पिंटू लाल, उमानाथ झा, गुरमीत सिंह गिल, उमर खान, लड्डू सिंह, पिंटू चौधरी, शेखसालिम शाहजादा, रवि मुण्डा, परवेज अख्तर, उज्जवल दास आदि ने अपने वीर शहीद नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page