न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के तीसरे व अंतिम शाम महोत्सव मंच पर हजारीबाग मेरु कैंप से बीएसएफ के जवानों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को देशभक्ति में डुबो दिया। इन जवानों ने तलवारों पे सर वार दिए, अंगारों में हथेली रख दी है, मेरा रंग दे बसंती चोला, आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों आदि देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इसके बाद सिमरन शाह डांस अकैडमी ग्रुप चतरा टीम ने महिषासुर मर्दनी पर आधारित झांकी और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। झांकी के माध्यम से बताया गया कि तीनों लोकों की सृष्टि का निर्माण नारी शक्ति से हुआ है। झांकी के दौरान कलाकारों ने माता दुर्गा का नौ रूपों का विहंगम दृश्य की प्रस्तुति दी और अंत में महिषासुर का वद्ध कर सत्य पर असत्य की विजय की प्राप्ति दिखाया।
इस टीम में शामिल छोटी बच्चियों ने अपनी और कला के माध्यम से दर्शकों के बीच अपना लोहा मनवाया। इसके बाद चतरा के एक दिव्यांग बच्चे ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं सांसद सुनील कुमार सिंह का पेंटिंग बनाकर उन्हें सुपुर्द किया। जिसका मंत्री और प्रशासन ने ह्रदय से आभार प्रकट किया। इसके बाद चतरा प्रकाश ग्रुप ने पार्वती कैसे काली बनी उस पर आधारित झांकी की प्रस्तुति दी। इसमें रक्तबीज का संघार किया गया। इस विहंगम दृश्य में संपूर्ण ब्रह्मांड त्रस्त हुए और देवा धिदेव महाशिव का अवतार हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक किशुन कुमार दास के द्वारा बीएसएफ के जवानों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।