न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कुंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किया गया। जिसमें योजना का लाभ देने को लेकर लाभुकों से आवेदन लिया गया। सभी वर्ग के 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं से शिविर में आवेदन लिया गया। ज्ञात हो की राज्य सरकार वृद्धावस्था पेंशन को लेकर उम्र सीमा में परिवर्तन करते हुए 50 से अधिक आयु वर्ग के सभी महिलाओं व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों कां पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। विभिन्न पंचायतों में लगे शिविर में कुल 586 आवेदन जमा हुए।