न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के दूसरे मंगलवार शाम मंच पर सुशील महतो एवं लखीराम ग्रुप द्वारा छऊ नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। वहीं साक्षी प्रिया दुबे ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। दोनो की प्रस्तुति देख दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। कलाकारों ने छऊ वेशभूषा धारण कर गजब की नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद चतरा स्वीप के ब्रांड एंबेसडर एवं सुर संग्राम की फाइनललिस्ट रही स्थानीय कलाकार शालिनी दुबे एवं श्रेया दुबे ने एक से बढ़कर एक जुगलबंदी गीत और संगीत की प्रस्तुति दी। इनके गीत और संगीत पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। इन दोनों कलाकारों ने प्रीत की लागी लगन मोहे ऐसी लागी, मैं हो गई मतवारी, तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मैं मर जाऊं, तू मेरा कोई न होको भी कुछ ना लगे, अपना बना लिया पिया, ज़वानी जानेमन हसीन दिलरूबा, झुमका गिरा रे इटखोरी के बाजार में एवं ओम शांति ओम समेत नागपुरी झूमर की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधा। वहीं शालिनी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चतरा से स्वीप का ब्रांड एंबेसडर रही हूं। इसलिए 18 साल से ऊपर सभी लोग इस बार के चुनाव में मतदान करें। फिर साक्षी प्रिया दुबे ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल की भी प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर दर्शक गदगद हुए। किस्सू राहुल एंड ग्रुप के द्वारा वीर जवानों के लिए समर्पित एक प्रस्तुति पेश की गई। किस्सू राहुल एंड ग्रुप के मोनू राज ने तोर मुस्कान गोरी रे पर झारखंडी नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया। ग्रुप के ही सन्नी मुखर्जी के मेरे सपनो रानी कब ओगी तु संगीत की प्रस्तुति दी गई। चांदनी मुखर्जी ने सात समुंदर पर मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
अंत में बॉलीवुड गायक विनोद राठौर ने मैं नायक नहीं खलनायक हूं मैं, मुन्ना भाई एमबीबीएस समेत कई अन्य गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नाराज चल रहे सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक किशुन कुमार दास अचानक 8ः52 पर एक साथ मंच के समीप पहुंचे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई की।